Barcelona and Argentina superstar Lionel Messi beat Cristaiano Ronaldo to Win FIFA Men's Player of the Year Award.five-time winner of the Ballon d'Or, Messi now has six FIFA awards to his name overall and was honoured for guiding Barcelona to the LaLiga title in 2018-19 - scoring 36 times in 34 outings.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर लियोनेल मेस्सी ने फीफा मेंस प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड जीत लिया है. लियोनेल मेस्सी ने रिकॉर्ड छठी बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. आपको बता दें, वर्जिल वैन डाइक और रोनाल्डो भी इस अवॉर्ड की रेस में थे. मगर, मेस्सी ने फीफा मेंस प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड जीता.
#LionelMessi #CristianoRonaldo #FIFA